सिंगरौली

मुड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सडक़ का होगा चौड़ीकरण

कलेक्टर ने एनसीएल को दिया निर्देश ….

सिंगरौलीDec 15, 2021 / 01:07 am

Ajeet shukla

widening of road from Mudwani Dam to railway station

सिंगरौली. एनसीएल मुड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सडक़ को शीघ्र चौड़ीकरण कराएं और सडक़ की साफ-सफाई कर निरंतर पानी का छिडक़ाव भी कराएं। एस्सार पावर अमिलिया घाटी की सडक़ का चौड़ीकरण कराया जाए। ताकि सडक़ पर होने वाली दुघटनाओं को रोका जा सके। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा दिया गया।
कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित निर्धारित प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। सबसे पहले पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वन की समीक्षा की गई।
इसके बाद दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्व बैठक एनसीएल को यह दायित्व दिया गया था कि मुड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सडक़ों का चौड़ीकरण कराए। बताया गया कि अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में एनसीएल के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सडक़ो के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सडक़ों की साफ-सफाई व पानी के छिडक़ाव के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें और मोरवा क्षेत्र की कई सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उनसे भी सडक़ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एनसीलए दल गठित कर स्थलों को चिह्नित कर कार्यवाही करे।
एस्सार पावर को अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण कराए जाने के लिए पूर्व बैठक में निर्देश दिए गए थे। संबंधित कंपनी द्वारा भी चौड़ीकरण का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं कराया गया। इस पर कलेक्टर ने एस्सार पॉवर के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित मापदंड के अनुसार अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण कराएं। यदि निर्धारित समय पर चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उस रास्ते से कोल परिवहन करने की अनुमति नहीं दी जाएंगी।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम आयुक्त को शहर के अंदर की सडक़ों पर किए गए अतिक्रमण व बस स्टैंड के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि माजन मोड़ व बैढऩ सिविल कोर्ट के सामने ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए। गनियारी से छत्तीसगढ़ व बीजपुर उत्तर प्रदेश के लिए जाने वाली क्षतिग्रस्त सडक़ का चौड़ीकरण व सुधार के लिए एनटीपीसी बीजपुर के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर निर्देश जारी किया गया।

Hindi News / Singrauli / मुड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सडक़ का होगा चौड़ीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.