सिंगरौली

टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस की बिगड़ी चाल से यात्री परेशान

सांसद व उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य ने लगाई मंत्री तक गुहार

सिंगरौलीMar 08, 2019 / 02:23 am

Anil kumar

Railway passenger trains canceled between Guna and Katni

सिंगरौली. यहां से पहले बरेली व अब टनकपुर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सपे्रस की लेटलतीफी के चलते महीनों से चाल बिगड़ी है। पूर्व मध्य रेलवे ने हाल में इसका फेरा बढ़ाकर बरेली से टनकपुर तक कर दिया मगर इसे समय पर चलाने के लिए कुछ नहीं होता दिख रहा। हालत यह है कि ये एक्सपे्रस हमेशा गंतव्य पर घंटों देरी से पहुंचती है। इससे इस गाड़ी मेें लखनऊ व प्रयागराज तक सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए रेल मंत्री तक फरियाद कर त्रिवेणी एक्सपे्रस का संचालन समय सुधारने की मांग की गई है।
बढ़ाया गया फेरा
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाल मेंं एक मार्च से त्रिवेणी एक्सपे्रस को यहां से बरेली की जगह टनकपुर तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते अब इस गाड़ी को पहले से अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी मगर अनुभव बताता है कि यह गाड़ी बरेली से यहां पहुंचते-पहुंचते घंटों लेट होती है और अब दूरी बढ़ जाने के कारण इसके और देरी से यहां पहुंचने की आशंका हो चली है। इससे इस गाड़ी के यात्री भार में भी कमी भी आ सकती है। इसके दृष्टिगत क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य एसके गौतम में सांसद रामशकल के माध्यम से रेल मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें सिंगरौली-शक्तिनगर से चलने वाली त्रिवेणी को समय पर चलाने की मांग की गई है। हालांकि यह गाड़ी सिंगरौली को उत्तर प्रदेश के लखनऊ व प्रयागराज जैसे बड़े शहरों तथा दर्जनों छोटे कस्बों से जोड़ती है मगर इसकी घंटों देरी वाली चाल इस सुविधा पर पानी फेर रही है।
देरी से यात्री परेशान
इसमें सुधार के लिए रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य एसके गौतम ने सांसद रामशकल को ज्ञापन दिया। इसी आधार पर सांसद रामशकल की ओर से दो मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर त्रिवेणी को समय पर चलाए जाने पर उनका ध्यान दिलाया गया है ताकि यात्रियों को इसका सही लाभ मिल सके। सांसद ने चोपन स्टेशन पर एक लिंक एक्सपे्रस के इंतजार मेंं दो घंटा रोके जाने को त्रिवेणी के लेट होने का मुख्य कारण बताते हुए इसमें सुधार का सुझाव भी दिया है। इससे पहले रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य गौतम की ओर से सांसद को दिए ज्ञापन में बताया गया कि चोपन स्टेशन पर बरवाडीह से आने वाली लिंक एक्सपे्रस त्रिवेणी मेंंं जुड़ती है। इसके बाद त्रिवेणी को गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है मगर बरवाडीह लिंक एक्सपे्रस हमेशा देरी से आती है। इसी कारण चोपन स्टेशन पर त्रिवेणी दो घंटा तक लेट होती है। यही यात्रियों की परेशानी का कारण है। गौतम ने रेलवे की इसी व्यवस्था में सुधार कर त्रिवेणी को समय पर चलाने का सुझाव सांसद को दिया। सांसद ने भी अपने पत्र में रेल मंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया है। गौतम का मत है कि समय पर चलने से ही स्थानीय यात्रियों को त्रिवेणी का सही लाभ मिल सकता है।

हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग
सांसद रामशकल ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में एसके गौतम के सुझाव पर त्रिवेणी को सप्ताह मेंं तीन दिन सिंगरौली से हरिद्वार तक बढ़ाने का आग्रह भी किया है। सांसद के पत्र के अनुसार इस हरिद्वार तक बढ़ाए जाने से सिंगरौली सहित प्रयागराज व अन्य जगह के धर्मपे्रमी लोगों को धार्मिक नगरी हरिद्वार तक सफर की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे को भी यात्री भार व आय बढऩे से इसका लाभ मिलेगा। इस बीच रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य एसके गौतम ने त्रिवेणी को समय पर चलाने सहित इसे सप्ताह मेंं तीन दिन हरिद्वार तक बढ़ाए जाने का प्रयास जारी रखने की बात कही है।

Hindi News / Singrauli / टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस की बिगड़ी चाल से यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.