सिंगरौली

Dream-11 खेल-खेल में करोड़पति बन गया यह टीचर, खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

मामूली तनख्वाह पर जैसे-तैसे जीवन-यापन करने वाला इस अतिथि शिक्षक की किस्मत ऐसी जागी कि वह अचानक करोड़पति बन गया। अब वह अपने उस हर सपने को पूरा करने को पूरा करना चाहता है, जो उसने देखे हैं। वहीं वह लोगों को ऑनलाइन पैसा लगाने की बात पर सतर्कता बरतने और संभलकर खेलने की सलाह भी देते नजर आए।

सिंगरौलीOct 20, 2022 / 04:31 pm

shailendra tiwari

सिंगरौली। यहां एक अतिथि शिक्षक (guest teacher in singrauli) की किस्मत कुछ ही घंटे में बदल गई। उसने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 वार्मअप मैच से पहले ड्रीम टीम बनाई थी। उसकी ड्रीम टीम पहले स्थान पर रही। इस टीम से उसने एक करोड़ रुपए जीते। अब 30 पर्सेंट मनोरंजन टैक्स काट कर उसे 70 लाख रुपए मिलेंगे।

 

49-49 रुपए लगाकर बनाई थीं 9 ड्रीम टीमें
रामेश्वर (24) (guest teacher in singrauli) बिंदुल गांव के रहने वाले हैं। वे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में अतिथि शिक्षक हैं। करीब ढाई साल से लगातार ऑनलाइन गेम एप पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे। सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वार्म अप मैच था। उन्होंने 49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई थीं। इनमें से उनकी एक टीम ने पहला स्थान हासिल किया। अपनी इस जीत के बाद रामेश्वर और उनका परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है।

 

एमएससी तक की है पढ़ाई
ऑनलाइन एप पर ड्रीम टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीतने वाले रामेश्वर सिंह (guest teacher in singrauli) ने एमएससी तक पढ़ाई की है। वे गांव के मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं। ऑनलाइन एप पर ड्रीम टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीतने वाले रामेश्वर सिंह ने एमएससी तक पढ़ाई की है। वे गांव के मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं।

 

खेती से होता है परिवार का गुजारा
(guest teacher in singrauli)रामेश्वर (Dream-11) खेल-खेल में करोड़पति बन गया यह टीचर, खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप के पिता जगजाहिर सिंह किसान हैं। उनके परिवार का खेती-किसानी से गुजारा होता है। रामेश्वर ने गरीबी की हालात का सामना करते हुए एमएससी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रामेश्वर के तीन भाई और हैं। वह खुद तीसरी संतान हैं। रामेश्वर के दोनों बड़े भाई कपड़े सीलकर जीवन यापन कर रहे हैं। दूसरे नंबर का भाई चौकीदारी है। सबसे छोटा भाई कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।

दो साल में कई बार हारा, जीतकर ही माना
गरीब आदिवासी परिवार से आने वाले रामेश्वर सिंह का परिवार झोपड़ी में रहता है। रामेश्वर का कहना है कि वह दो साल से ड्रीम टीम बना रहे हैं। इस दौरान अनगिनत बार हारे, लेकिन उम्मीद थी कि एक दिन इसमें जीतकर सब कुछ ठीक कर दूंगा। रामेश्वर ने कहा- मुझे पता था कि मैं एक दिन एक करोड़ रुपए जरूर जीतूंगा (Dream-11)। अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ है। इन रुपयों से मैं सबसे पहले अपना घर बनवाऊंगा। आधुनिक तरीके से खेती करेंगे। परिवार की आय बढ़ाने के लिए खेत पर फलदार पेड़ लगाएंगे।

crorepati_teacher_singrauli.jpg

ज्यादा कमाने में सब गंवा देते हैं लोग
रामेश्वर का कहना है कि लोग जल्दी और ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अपना सब कुछ गंवा देते हैं। ज्यादातर लोग प्रचलित खिलाडिय़ों के साथ टीम बनाते हैं। ऐसे में उन्हें कम रिटर्न मिलता है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर और संभलकर खेलने (Dream-11) से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। इसे लत बनाकर नहीं खेलें। मैं स्कूल में पढ़ाने और घर के काम के साथ इस पर टीम बनाता हूं। मेरे लिए यह लत नहीं है। मनोरंजन और अतिरिक्त आय का साधन है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eqkl2

लत बन सकती है जोखिम
ऑनलाइन एप पर पैसा लगाना बड़ा जोखिम भरा हो सकता है। टीचर रामेश्वर भले ही ड्रीम टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत गए, लेकिन उनकी कही बात चेतावनी भी है। दरअसल ऑनलाइन एप पर गेम खेलना, पैसा लगाना नुकसानदेह भी हो सकता है। जरूरी नहीं कि आप जीतो। (Dream-11) कई बार ये जोखिम भरा हो सकता है। कई लोग ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं। वे हिदायत देते हैं कि ऐसे में सोच-समझकर ही ऑनलाइन गेम खेलें। इनकी लत न पालें। (Dream-11)

Hindi News / Singrauli / Dream-11 खेल-खेल में करोड़पति बन गया यह टीचर, खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.