सिंगरौली

मस्तकाभिषेक कर भगवान महावीर स्वामी की हुई पूजा-अर्चना, जानिए जैन समाज की परंपरा

एनटीपीसी जैन मंदिर में हुआ आयोजन….

सिंगरौलीApr 18, 2019 / 01:29 pm

Ajeet shukla

Singrauli NTPC: Mahavir Swami jayanti in Jain Temple Vindhyachal

सिंगरौली. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर बुधवार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जैन धर्म के अनुयायियों ने सबसे पहले एनटीपीसी विंध्यनगर के परिसर से गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली।
 

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
उसके बाद परिसर में स्थित भगवान महावीर के मंदिर में पहुंचकर उनका मस्तकाभिषेक किया। मंदिर में मस्तकाभिषेक के साथ भगवान की विधि-विधान व परंपरा के अनुरूप पूजा-अर्चना की गई। पूजा के अंत मेंसभी ने मिलकर भगवान की आरती भी की।
इस बीच भजन कीर्तन के साथ ही लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के बताए मार्ग पर चलने और हिंसा, पशुबलि व जात-पात के भेदभाव से दूर रहने का संकल्प लिया। कहा कि महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक रहे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओतप्रोत रहा है।
 

Singrauli NTPC: Mahavir Swami jayanti in Jain Temple Vindhyachal
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
प्रभात फेरी से लेकर पूजा-अर्चना सहित अन्य कार्यक्रमों में डॉ.राजीव चौधरी, डॉ. हेमलता चौधरी, अनिल जैन, डॉ.एनके जैन, एके जैन, आरके जैन, अभिलाष जैन, अनुपम जैन, औसम जैन, जी जैन, डीसी जैन, अरविंद जैन, बलराम जैन, रश्मि जैन, अंगुरी जैन, ऊषा जैन, आर्यना जैन, दीप्ति जैन, समीक्षा जैन, शिखा जैन, कंचन लता जैन, शुभ्रा जैन व संजना जैन सहित जैन समाज के अन्य लोग शामिल रहे।
Singrauli NTPC: Mahavir Swami jayanti in Jain Temple Vindhyachal
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज
भगवान महावीर की पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने भगवान की महिमा पर आधारित सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अंत में समाज के सभी लोग सहभोज में शामिल हुए। इसके अलावा समाज के लोगो ने विंध्यनगर स्थित चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल का वितरण भी किया।

Hindi News / Singrauli / मस्तकाभिषेक कर भगवान महावीर स्वामी की हुई पूजा-अर्चना, जानिए जैन समाज की परंपरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.