आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि बीते बुधवार की रात 11 बजे मुखबिर ने सूचना दिया कि काले व सफेद रंग की कार में गांजा की बड़ी खेप लेकर अंतरराज्यीय गिरोह तस्करी करने के लिए जयंत बैरियर के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाले हैं। टीआइ यूपी सिंह के मुताबिक सूचना पर जयंत चौकी पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया।
जहां टीम ने गांजा तस्कर कुंदन कुमार सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह उम्र 26 वर्ष, शशिकांत सिंह पिता अशोक सिंह 25 वर्ष, राम आशीष कुमार चौधरी पिता बीरबल चौधरी उम्र 24 वर्ष सभी निवासी मल्लाह टोली थाना रेहला जिला पलामू झारखंड व दुर्गेश कुमार पासवान पिता आनंद पासवान उम्र 20 वर्ष, राजेंद्र कुमार सिंह पिता जयंत सिंह उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी बारीडीह थाना नगर उंटारी जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपियों के लोकल कनेक्शन की तलाश की जा रही है। कुछ स्थानीय लोगों का नाम सामने आया है। जल्द ही गांजा तस्करी से जुड़े स्थानीय गिरोह को भी दबोच लिया जाएगा।
जिले में बिक्री करने की थी योजना
यूपी सोनभद्र के रास्ते जिले में गांजा की खेप लेकर आ रहे आरोपी यहां उसे बिक्री करने की योजना में थे लेकिन इससे पहले टीआइ यूपी सिंह व चौकी प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया ने हमराह स्टाफ के साथ बार्डर पर तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी कर लिया था। कार क्रमांक जेएच 01 सीटी 3839 व जेएच 01 इएल 4116 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया और गांजा की बड़ी खेप बरामद करते हुए सभी तस्करों को सलाखों में पहुंचा दिया है।
यूपी सोनभद्र के रास्ते जिले में गांजा की खेप लेकर आ रहे आरोपी यहां उसे बिक्री करने की योजना में थे लेकिन इससे पहले टीआइ यूपी सिंह व चौकी प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया ने हमराह स्टाफ के साथ बार्डर पर तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी कर लिया था। कार क्रमांक जेएच 01 सीटी 3839 व जेएच 01 इएल 4116 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया और गांजा की बड़ी खेप बरामद करते हुए सभी तस्करों को सलाखों में पहुंचा दिया है।
मुखबिरों की सूचना पर सक्रिय हो गई थी पुलिस
पुलिस ने जरा सा भी देरी नहीं की और टीआई व जयंत चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी करने के लिए जयंत बैरियर के आस-पास पुलिस टीम को लगा दिया। पहले एक सफेद रंग की कार आते हुए दिखी जिसे बैरियर के पास रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें आठ किलो गांजा बरामद हुआ। ठीक उसके बाद पीछे से काले रंग की दूसरी कार भी जंयत बार्डर पर पहुंची। जिसे पुलिस ने पहले ही घेराबंदी कर लिया था। तलाशी लेने पर 22 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया।
स्थानीय संदेहियों से पूछताछ
पुलिस ने बताया है कि झारखंड से गांजा की खेप जिले में आ रही थी। उससे जुड़े कई संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जिले में तस्करों के जुड़े तार का पुलिस बहुत जल्द पर्दाफाश करेगी। इस गिरोह में जिले के करीब आधा दर्जन कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है।
पुलिस ने जरा सा भी देरी नहीं की और टीआई व जयंत चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी करने के लिए जयंत बैरियर के आस-पास पुलिस टीम को लगा दिया। पहले एक सफेद रंग की कार आते हुए दिखी जिसे बैरियर के पास रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें आठ किलो गांजा बरामद हुआ। ठीक उसके बाद पीछे से काले रंग की दूसरी कार भी जंयत बार्डर पर पहुंची। जिसे पुलिस ने पहले ही घेराबंदी कर लिया था। तलाशी लेने पर 22 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया।
स्थानीय संदेहियों से पूछताछ
पुलिस ने बताया है कि झारखंड से गांजा की खेप जिले में आ रही थी। उससे जुड़े कई संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जिले में तस्करों के जुड़े तार का पुलिस बहुत जल्द पर्दाफाश करेगी। इस गिरोह में जिले के करीब आधा दर्जन कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है।