सिंगरौली

बैढऩ में कमजोर पड़ा चुनावी शोरगुल

अब बैढऩ की महज चार पंचायतों में ही होगा निर्वाचन, पंच एवं सरपंच पद के लिए भरे जा रहे नामांकन

सिंगरौलीJan 02, 2018 / 09:03 pm

राजीव जैन

Singrauli Election News

सिंगरौली. जिले के देवसर एवं चितरंगी में तो पंचायत चुनाव को लेकर खासा उथल – पुथल है। लेकिन बैढऩ जनपद पंचायत में चुनावी शोरगुल कमजोर पड़ गया है। दरअसल यहां अब महज चार पंचायतों में ही चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। १ जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग से बैढऩ जनपद पंचायत के नौ ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया निरस्त होने के बाद चुनावी शोरगुल थम जैसे गया। इसकेे बाद भी बैढऩ तहसील कार्यालय में दिन भर लोगों की भीड़ जमा रही। अब तीन जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है इसलिए दो जनवरी को करीब – करीब सभी उ मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। तीन जनवरी को भी कुछ नामांकन होने की संभावना है।
अलग-अलग बनाए काउंटर
नामांकन में प्रत्यासियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। पंच पद के लिए अलग एवं सरपंच पद के लिए अलग। पंच पद के लिए ज्यादा प्रत्यासी हैं वहीं सरपंच पद के लिए अपेक्षा कृत कम प्रत्यासी हैं। बैढऩ में अब महज चार पंचायतों में ही चुनाव होगा। जबकि चितरंगी में १५ एवं देवसर में तीन ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
गाजे बाजे के साथ पहुंच रहे लोग
सरपंच एवं पंच पद के लिए भी लोग गाजे बाजे के साथ नांमांकन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रत्यासियों के साथ काफी सं या में लोग पहुंच रहे हैं। तहसील कार्यालय के सामने प्रतिदिन लोगों की भीड एवं शोरगुल देखी जा रही है।
वार्ड 27 उपचुनाव : पहले दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन
सिंंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 27 में होने जा रहे उपचुनाव के लिए पहले दिन यानी मंगलवार को कांग्रेसी प्रत्याशी ने डिप्टी कलेक्टर राजेश शुक्ल के कार्यालय में नामांकन किया। प्रत्याशी के साथ करीब दर्जनभर से ज्यादा स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। नामांकन की आखिरी तारीख आज यानी बुधवार तीन बजे तक है। बताते चलें कि वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद भगत सिंह की असामयिक मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके बाद कांग्रेसियों ने स्व.भगत सिंह की पत्नी बंतो कौर को बतौर प्रत्याशी घोषित किया। पहले दिन बंतो कौर ने नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर अरविंद सिंह चंदेल, रामअशोक शर्मा, भास्कर मिश्र समेत कईलोग मौजूद रहे।
भाजपा को नहीं मिला प्रत्याशी
भाजपा को वार्ड क्रमांक २७ से कोई प्रत्याशी नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक २६ के निवासी रामानुग्रह यादव को भाजपा अपना प्रत्याशी बना रही है। उम्मीद है कि रामानुग्रह बुधवार को नामांकन पत्र भरेंगे। इधर, भकपा अब तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है।

Hindi News / Singrauli / बैढऩ में कमजोर पड़ा चुनावी शोरगुल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.