यह मामला सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां अम्बेडकर नगर निवासी सनी कुमार अपने दो रिश्तेदारों के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कार चालक ने कट मार दिया।जिसके बाद इसी को लेकर ड्राइवर और उसके दो साथियों के साथ विवाद हो गया। इसी बात से नाराज ड्राइवर ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। पहले आरोपी ड्राइवर ने कार को पीछे किया और फिर तेज स्पीड में पैदल चल रहे तीनों लोगों के ऊपर गाड़ी चलाते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। तीनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार चालक और उसके दो साथियों पर मुकादमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – MP News : बहु से परेशान होकर ससुर ने लगाई फांसी, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
कार चढ़ाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत तीनों के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है टक्कर कितनी जोरदार थी।
कार चढ़ाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत तीनों के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है टक्कर कितनी जोरदार थी।