सांसद ने सदन के माध्यम से पर्यटन मंत्री से पूछा कि अत्यंत पुरातन स्थलों को विशेष पर्यटन स्थल बनाकर इनके गौरव को स्थापित करने की क्या कोई योजना है। यदि हां तो क्या और यदि नही तो कब तक संभावना है। प्रश्न का जबाव देते हुए केन्द्रीय पर्यटन व सांस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इससे संबंधित सर्वे जारी है।जल्द ही रिपोर्टमिलेगी।इसके बाद ही वह कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं होंगे।
पर्यटन स्थल को विकसित कराने का प्रयास सांसद की ओर से 16 वीं लोकसभा से ही किया जा रहा है। संसद में भी उनकी ओर से कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है। इस बार मंत्री की ओर से योजना के तहत विकास कार्य पूरा कराने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा संजय टाईगर रिजर्व के विकास के लिए भी बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।