18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकसित हुआ पर्यटन स्थल तो विंध्य की राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी पहचान

संसद में उठा मुद्दा....

less than 1 minute read
Google source verification
Sidhi MP, Riti Pathak raised issue of tourism in Parliament

Sidhi MP, Riti Pathak raised issue of tourism in Parliament

सिंगरौली. जिले में एक ओर जहां माड़ा की प्राचीनतम गुफाएं हैं। वहीं घोघर में बीरबल की आराध्य देवी चंडी मां का मंदिर है। हैं। पंजरेह में भगवान शिव का तो पडऱी में भगवान चतुर्भुज का मंदिर है। जिला ही नहीं बल्कि समूचा विंध्य क्षेत्र प्राचीनतम धरोहरों से धनी है। इन धरोहरों से संबंधित स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए तो यह राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।

सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने इन्हीं शब्दों के साथ संसद में विंध्य क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को विकसित करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि विंध्य में 10वीं शताब्दी काल के कई प्राचीन मंदिर व स्तूप स्थिति हंै।रीवा के गुढ़ में भगवान भैरव जी की 37 फिट की प्रतिमा है, जो किसी अद्भुत संयोग से कम नहीं है।

कोई योजना हो तो विकसित किए जाएं स्थल
सांसद ने सदन के माध्यम से पर्यटन मंत्री से पूछा कि अत्यंत पुरातन स्थलों को विशेष पर्यटन स्थल बनाकर इनके गौरव को स्थापित करने की क्या कोई योजना है। यदि हां तो क्या और यदि नही तो कब तक संभावना है। प्रश्न का जबाव देते हुए केन्द्रीय पर्यटन व सांस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इससे संबंधित सर्वे जारी है।जल्द ही रिपोर्टमिलेगी।इसके बाद ही वह कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं होंगे।

पहले से ही सांसद कर रही हैं प्रयास
पर्यटन स्थल को विकसित कराने का प्रयास सांसद की ओर से 16 वीं लोकसभा से ही किया जा रहा है। संसद में भी उनकी ओर से कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है। इस बार मंत्री की ओर से योजना के तहत विकास कार्य पूरा कराने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा संजय टाईगर रिजर्व के विकास के लिए भी बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।