सिंगरौली

Road Accident: एसडीएम के IPS बेटे की बेंगलुरु सड़क हादसे में मौत

Road Accident: IPS हर्षवर्धन सिंह पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा कर ASP की नियुक्ति लेने जा रहे थे।

सिंगरौलीDec 02, 2024 / 11:23 am

Astha Awasthi

Road Accident

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम (SDM) अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस (IPS) अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे कर्नाटक के हासन के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। बता दें कि कि वे 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे।

पूरा किया था प्रशिक्षण

IPS हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में SDM के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे।

छा गई शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर है। अधिकारी के IPS बेटे की मौत की खबर से जिला प्रशासन में भी शोक की लहर छा गई है। हादसे में मौत की खबर से सभी अधिकारी स्तब्ध है।

Hindi News / Singrauli / Road Accident: एसडीएम के IPS बेटे की बेंगलुरु सड़क हादसे में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.