सिंगरौली

स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने का विरोध, सडक़ पर उतरे बेरोजगार

प्रदर्शन: ज्ञापन सौंपकर ओबी कंपनियों ने रोजगार दिलाने की मांग की …..

सिंगरौलीJan 18, 2024 / 11:55 pm

Ajeet shukla

Protest against not providing employment to local youth

सिंगरौली. एनसीएल की ओवरबर्डन सहित अन्य सहयोगी कंपनियां स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही हैं। उनकी ओर से भर्ती में मनमानी की जा रही है। कुछ ऐसे ही आरोप लगाते हुए जिले के बेरोजगार युवा गुरुवार को न केवल सडक़ पर उतरे बल्कि कलेक्टर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर रोजगार दिलाने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं ने अंबेडकर चौक वैढऩ से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं का नेतृत्व कर रहे प्रवीण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई व बेरोजगारी जैसी प्रमुख मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करने वालों को देश विरोधी मान लिया जाता है।
कहा कि पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया है, लेकिन नई सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर मांग नहीं पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा बेरोजगारों के अलावा जुल्फिकार अली, अजय सिंह चंदेल, शाहिद खान, प्रशांत शर्मा, सौरभ रघुवंशी, कमल नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, रंजन पाण्डेय व विशाल सिंह अन्य युवा उपस्थित रहे।
ज्ञापन के जरिए यह मांग की
– जिले में स्थित सभी कंपनियों में 70 फीसदी पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए।

– ओबी कंपनियों की भर्तियां जिला प्रशासन की देखरेख में होनी चाहिए, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
– ओबी कंपनियों की नौकरियों पर सिंगरौली के विस्थापितों को नौकरियों में आरक्षण लागू किया जाए।

– किसी भी ओबी कंपनी में अन्य प्रदेशों से पहले यहां के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।

Hindi News / Singrauli / स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने का विरोध, सडक़ पर उतरे बेरोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.