आवेदन के मुताबिक सर्वमंगला कंपनी, ईवर लाइट कंपनी, सारई सिटी, रिलेवल कंपनी, जिला साईन, एचबीएन, एचएनसी, लोकहित, पीएसीएल, पेटोन, जैग पोलीमार, जीएन गोल्ड, सनसाइन, व्हील मैचुअल, नाउ निधि, रोजवैली, इंडस ब्रोकर, जीवन सरल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट, टीआरएमएल, स्टार मल्टी परपज, डीटी मर्केटिंग, गनपद क्रेडिट, बीएएसआइएल, कैमुना, मिलानी, एमडेडिंग व टेंट प्लस पर धोखाधड़ी का आरोप है।
पूर्व में मिले शिकायती आवेदन और जांच के बाद वर्तमान में लोकहित भारती, डीजीआर फर्म प्रा. लिमिटेड, इमरबाई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एचएनसी इंफ्रा मेसर्स, साइन सिटी इंफ्रा प्रापर्टीज प्रा. लिमिटेड व ईवर लाइट रीयल कॉम कंपनी के विरूद्ध कुर्क की कार्रवाई से संबंधित प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर की ओर से आदेश जारी कर स्वामी विवेकानंद क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, मोरल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी व में. सिम्बायोसिस क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर धनराशि जमा कराने पर प्रतिबंध लगाया गया है।