सिंगरौली

डीपीएस विंध्यनगर में फ्यूजन में बच्चों के सामने अश्लीलता

दिल्ली पब्लिक स्कूल विंध्यनगर में टीचर और प्रिंसिपल आमने-सामने, सोशल मीडिया पर जताई आपत्ति। फ्यूजन डांस में अश्लील गीतों पर प्रस्तुति के बाद बवाल

सिंगरौलीMay 05, 2018 / 08:45 pm

राजीव जैन

DPS Vindhyanagar Singrauli

सिंगरौली. दिल्ली पब्लिक स्कूल विंध्यनगर में फ्यूजन डांस में अश्लील गीतों पर प्रस्तुति के बाद बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि कार्यक्रम में छोटे बच्चों के सामने अश्लील कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गंभीर बता यह है कि स्कूल की ही एक शिक्षिका ने कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े कर दिए। शिक्षिका ने कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए कुछ गानों को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। कुछ अभिभावक भी शिक्षिका के साथ आ गए। सोशल मीडिया पर स्कूल की शिक्षिका ने कार्यक्रम को लेकर अंगुली उठाई तो अभिभावकों ने भी उसका समर्थन किया। विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने उस वाट्सअप ग्रुप से शिक्षिका को बाहर कर दिया। इसके बाद भी विवाद थमा नहीं है। शिक्षिका यू राय ने सोशल मीडिया पर ही एक पत्र लिखकर कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई है।
यह है पूरा मामला
28 अप्रैल को डीपीएस विंध्यनगर में हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी फ्यूजन डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अलग-अलग समूह में बच्चे अपना कला एवं प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं। इस डांस प्रतियोगिता का खास बात यह है कि छात्र-छात्राएं साथ में कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। 29 अप्रेल को विंध्यनगर में आयोजित कार्याक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं कुछ अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। कार्यक्रम सब ठीक-ठाक ही चल रहा था, लेकिन जब स्टेज पर अश्लील गाने गाए जाने लगे। कार्यक्रम के समय तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं की, लेकिन बाद में स्कूल की एक शिक्षिका ने ही कार्यक्रम में अश्लील गानों को शामिल किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। उसने सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर आयोजकों पर सवाल खड़े किए।
इन गानों को लेकर आपत्ति
कार्यक्रम में शामिल जिन गानों को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति जताई जा रही है। उसमें तू चीज बड़ी है…, तीन पैग चढ़ा के…। इन गानों पर आपत्ति जताते हुए स्कूल की शिक्षिका यू राय ने सोशल साइट पर स्कूल के प्रचार्य जेपी पाण्डेय को संबोधित पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि इस तरह के गीतों की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि यह नाइट क्लबों में बार-बार और नशे की लत से खेला जाता है। उन्होंने लिखा है कि यह और भी चौंकाने वाला है कि छात्राओं को इस तरह के गंदे गीत गाए जाने के लिए गुमराह किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी और प्रिंसिपल कैसे उनका उपयोग कर सकते हैं और ऐसे गंदे और गंदी गीत के प्रदर्शन को प्रोत्साहित कर सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि अगर गतिविधि प्रभारी गलती कर रहा है तो प्रिंसिपल क्या कर रहे हैं? इस तरह की गंदगी को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते बल्कि इसका आनंद ले सकता है। इसके साथ ही शिक्षिका ने और भी बहुत कुछ लिखा है।
IMAGE CREDIT: patrika
Since Principal J Pandey is absconding without a reply I am sharing this small clip which is just a trailer and for full picture please ask J Pandey to share the full video.
Please put your earphones to listen intently to audio of this song and also to avoid young children from hearing the dirty words of this song.

The title of song which is being performed is Shape of You sung by Artist Ed Sheeran. This song objectifies and degrades a women/ female in every possible dirtiest manner. Since he and his coterie are experts in twisting the manner and spreading falsehoods I am forced to share some extra details with you.
Some of the sentences of this song are as following:

1- The club isn’t the best place to find a lover
So the bar is where I go

2- Girl, you know I want your love
3- I am in love with your body.

4- And last night you were in my room
And now my bedsheets smell like you.

As you can understand these kind of songs have no place in a civilized society and more so in the august premises of a school.I supposed It is only fit to be played in night clubs frequented by perverts and addicts.
It is even more shocking that innocent female students have been misguided and manipulated to sing such a dirty song. How can the activity incharge and principal manipulate them and encourage performance of such a dirty and filthy song. Even if the activity incharge is senseless then how can the principal sit through this entire event and do nothing to stop this kind of dirtiness but rather enjoy it. Please observe the video properly If Iam not wrong and my memory is correct the boy standing at the back in Pink Kurta and clapping and shaking his head most forcefully and seems it be enjoying the most in none other than Principal’s Son. What were the father and son trying to prove- ” Dusahas pe Dusahas”.
Some other such songs included- Tu Cheez badi hai mast mast ( Again performance by principal’s son) , 3 Peg laga ke etc.

Dear Parents I once again would like to request to have all round involvement in your wards activities in school. Even if some senseless activity incharge is encouraging and manipulating your children to participate in such kind of activity you should make them understand the bad effects of it , stop them and report the matter to higher authorities. It is the future of your child and not of the senseless activity incharge and principal who will spoil your child and then leave. Also, I should not remind you of the kind of heinous past criminal events that have happened in this school because of propagation of this kind of dirty culture. To people who are new to this area you can enquire about it from old residents or please feel free to contact me.
I am sharing the video clip of school performance, the original lyrics of the song in this performance , the youtube video link of the original song in this performance. Once again I am reporting this as a duty of an honorable and law abiding citizen , as a lady and a teacher and rest I leave it your wisdom ro report this matter further. From my end I am dedicated to put an end to such practices come what may.
Finaly, To J Pandey- Please share the entire video with parents and stop organizing and encouraging such events. Now you and your handful coterie can go and try as much to hide/ twist the matter and spread falsehoods. But the law of the land will prevail and yourself and the activity incharge seem to be culpable under IPC (Indian Penal Code)- Clause 292, 293, 294, 504 etc. So go ahead and best of luck. But before that have some shame and apologise before students and parents because of whom this school exists and runs.
Enclosures as cited above shall follow.

Satyamev Jayate.

Sincerely,
U.Rai

28 अप्रैल को स्कूल में हुए फ्यूजन डांस में अश्लील गाने गाए गए। इस संबंध में मैंने प्राचार्य के सामने आपत्ति जताई है। प्राचार्य की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यू. राय, शिक्षिका, डीपीएस स्कूल विंध्यनगर
कार्यक्रम में आयोजकों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि वेस्टर्न सांग में भी कत्थक नृत्य को प्रस्तुत किया जा सकता है। इसमें अश्लीलता जैसी कोई बात नहीं है।
डॉ. जेपी पाण्डेय, प्राचार्य डीपीएस विंध्यनगर

Hindi News / Singrauli / डीपीएस विंध्यनगर में फ्यूजन में बच्चों के सामने अश्लीलता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.