सिंगरौली

माइनिंग कालेज का सपना जल्द होगा पूरा

सांसद की मौजूदगी में कलेक्टर ने जारी किया निर्देश ….

सिंगरौलीSep 04, 2021 / 12:47 am

Ajeet shukla

NCL will build mining college in Singrauli with CSR item

सिंगरौली. जिले में माइनिंग कॉलेज को लेकर कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। कंपनियों के सीएसआर मद से माइनिंग कॉलेज की स्थापना का सपना पूरा किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में न केवल इस आशय का निर्णय लिया गया। बल्कि कलेक्टर की ओर से इस बावत आदेश भी जारी किया गया है।
सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चितरंगी विधायक अमर सिंह के अलावा कलेक्टर राजीव रंजन मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएसआर मद कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। माइनिंग कॉलेज का मुद्दा बैठक के प्रारंभ में ही उठा।
कलेक्टर ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में सीएसआर मद से कॉलेज की बिल्डिंग सहित अन्य व्यवस्था तैयार की जाएगी। इसके लिए एनसीएल व एनटीपीसी को निर्देशित किया गया कि वह सीएसआर मद में इसका प्रावधान बनाकर रखें। साथ ही कहा कि जरूरत पडऩे पर डीएमएफ मद से भी राशि स्वीकृत की जाएगी।
बताया कि कलेज निर्माण के बाद संचालन के लिए प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए व्यय होने की संभावना है। इसकी भी तैयारी अभी से प्रारंभ की गई है। बैठक में हवाई पट्टी निर्माण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करने के बाद सासंद रीति पाठक ने कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गति लाए।
वर्तमान मे चल रहे निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिए जाएं। बैठक के दौरान एनसीएल, एनटीपीसी, सासन पावर, हिंडालको, जेपी निगरी सहित जिले में कार्यरत औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से उनके द्वारा सीएसआर मद से कराये जा रहे कार्यों के प्रगति जानकारी ली गई।
इसके बाद कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय में पूर्ण कराएं और जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उनका लोकार्पण कराएं। ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान सांसद ने महिला समूहों को रोजगार की मुख्यधारा से जोडऩे का निर्देश दिया। कहा कि कौशल विकास स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छी पहल की जाए।
बताया गया कि एनसीएल के सीएसआर से चितरंगी ब्लाक में स्थित ग्राम बिरकुनिया में एनआरएलम के माध्यम से पोल्ट्री एवं लेयर प्रोजेक्ट महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित कराया गया है जिससे महिलाओं के मासिक आय में वृद्धि हुई है। सासद द्वारा इसकी सराहना की गई। बैठक के दौरान सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय के अलावा कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Singrauli / माइनिंग कालेज का सपना जल्द होगा पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.