scriptमतदाताओं को पहले दिया पहचान पत्र, फिर दिलाया मतदान का संकल्प | National Voters Day: identity cards distribution, Awareness | Patrika News
सिंगरौली

मतदाताओं को पहले दिया पहचान पत्र, फिर दिलाया मतदान का संकल्प

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व नमो नवमतदाता सम्मेलन ….

सिंगरौलीJan 25, 2024 / 09:57 pm

Ajeet shukla

National Voters Day: identity cards distribution, Awareness

National Voters Day: identity cards distribution, Awareness

सिंगरौली. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय अग्रणी महाविद्यालय वैढऩ में जिला स्तरीय कार्यक्रम व अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कलक्टर की उपस्थिति में महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सबसे पहले नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया।
मतदाताओं के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों ने आगामी चुनावों में मतदान करने और मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में लोक सेवकों के अलावा छात्रा श्रृति सिंह बघेल, अंजली गुप्ता व छात्र शिव सागर साकेत सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। जिला मुख्यालय के अलावा सभी तहसील मुख्यालयों व मतदान केंद्रों में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई और पहचान पत्र वितरित किया गया।
नए मतदाताओं को किया प्रेरित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने मतदाताओं को निष्पक्ष होकर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नव मतदाता उपस्थित रहे।

Hindi News/ Singrauli / मतदाताओं को पहले दिया पहचान पत्र, फिर दिलाया मतदान का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो