17 दिसंबर को ये हुआ था..
17 दिसंबर को गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मटिहवा घाटी के आगे कसदा पुलिया के पास एक दंपति के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने के इरादे से मारपीट की है जिसमें पति की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त बिंदू सिंह उर्फ चेतमन सिंह निवासी जगमार गांव जिला सिंगरौली के तौर पर हुई थी। जो अपनी पत्नी को मायके से वापस लेकर लौट रहा था। बदमाश पत्नी के भी हाथ पैर बांधकर उससे मोबाइल व चांदी की पायल लूट ले गए थे। यह भी पढ़ें
भोपाल में पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा, ऐसे पकड़ाया
पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति से होता था झगड़ा
जांच के दौरान मृतक बिंदू के परिजन ने बताया कि बिंदू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसकी वजह पत्नी का अनुज साहू नाम के युवक से प्रेम संबंध था। जुलाई में परिजन के दबाव में बिंदू के साथ उसने शादी तो कर ली थी लेकिन वो अभी भी प्रेमी अनुज के संपर्क में है और इसी कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। इसके कारण पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और जब पुलिस ने उसके प्रेमी अनुज साहू की मोबाइल लोकेशन निकाली तो वो घटना स्थल से कुछ किलोमीटर पहले की मिली। इस आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अनुज को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। यह भी पढ़ें