सिंगरौली

मेले से लौट रही युवती को जंगल में घसीटकर ले गए, गैंगरेप करने वाले 6 दरिंदे गिरफ्तार

mp news: दोस्त के साथ मेला देखकर लौट रही थी 19 साल की युवती, दरिंदों ने रास्ते में रोककर दोस्त को पीटा और युवती को जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप…।

सिंगरौलीDec 31, 2024 / 08:08 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के जियावन थाना इलाके के एक गांव में शर्मशार कर देने वाली सामने आई है। यहां दोस्त के साथ मेला देखकर लौट रही एक 19 साल की युवती के साथ 6 दरिंदों ने गैंगरेप किया। दरिंदे युवती को जंगल में घसीटकर ले गए जहां बारी बारी से उसके साथ रेप किया। घटना बीते सोमवार की है मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और अब पुलिस ने इस घिनौनी करतूत को करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

दोस्त को पीटा, गैंगरेप किया

जियावन थाना इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती अपने परिचित के साथ अकौरी देवा मंदिर में मेला घूमने गई थी। जब वह मेले से अपने घर वापस लौट रही थी तभी भैसलूटी के जंगल में 6 बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट की। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी उसे पकड़कर घसीटते हुए जंगल में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर भाग गए। रातभर युवती घर नहीं पहुंची और दूसरे दिन सुबह घर पहुंची युवती ने परिजन को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें

डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा



पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। दो अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और अब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देवसर एसडीओपी राहुल सैयाम ने बताया कि गैंगरेप की वारदात में शामिल आरोपी सुग्रीव रावत, भकर रावत, राजेश रावत, दिनेश रावत, संजय रावत और सुनील रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये


Hindi News / Singrauli / मेले से लौट रही युवती को जंगल में घसीटकर ले गए, गैंगरेप करने वाले 6 दरिंदे गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.