सिंगरौली

जिले में 325 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

केंद्र सरकार से मिलेगा 60 फीसदी बजट…..

सिंगरौलीMar 21, 2020 / 09:53 pm

Ajeet shukla

Govt doctors serving in private hospitals bypassing rules and regulations in Singrauli

सिंगरौली. जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में कुल 325 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इसमें 60 फीसदी हिस्सा यानी 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलेगा। बाकी का 130 करोड़ रुपए राज्य शासन से दिए जाने को कहा गया है। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी अमित विश्वास ने इस बावत प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।
इस तरह से मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर कवायद मंजूरी के साथ ही तेजी से शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लंबे समय से किए जा रहे इंतजार के मद्देनजर यहां जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। जिला प्रशासन ने एक ओर जहां कॉलेज के लिए नौगढ़ में 25 एकड़ जमीन चिन्हित कर रखी है। वहीं बजट का भी पूरा इंतजाम है।
जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी के मुताबिक कॉलेज स्थापना के लिए जो भी खर्च आएगा। उसकी पूर्ति डीएमएफ मद से की जाएगी। सूत्रों की माने तो राज्य का हिस्सा डीएमएफ मद से ही दिया जाएगा। इसके लिए पूर्व में ही निर्णय लिया जा चुका है। माना जा रहा है कि कॉलेज के निर्माण संबंधित प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
जिला अस्पताल को अपडेट करने का प्रस्ताव शामिल
मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित बजट में जिला अस्पताल या फिर रेफर अस्पताल का बजट भी शामिल है। अब तक की योजना के मुताबिक जिला अस्पताल को ही अपडेट किया जाएगा। वर्तमान में एक दूसरी योजना के तहत जिला अस्पताल को ट्रामा सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है।
बन चुकी है सैंद्धांतिक सहमति
मेडिकल कॉलेज की स्थापना के मद्देनजर डीएमएफ से बजट दिए जाने की सैद्धांतिक सहमति पूर्व में आयोजित बैठक के दौरान मिल चुकी है। केंद्र से भी बजट के बावत पत्र जारी हुआ है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
केवीएस चौधरी, कलेक्टर सिंगरौली।

Hindi News / Singrauli / जिले में 325 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.