सिंगरौली

5 हजार की रिश्वत लेते खटाई हल्का पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

खटाई ग्राम निवासी मजदूर सुरेश कुमार साहू ने की थी शिकायत ….

सिंगरौलीMar 06, 2023 / 10:34 pm

Ajeet shukla

Lokayukta police caught Khatai Halka Patwari taking bribe of thousand

सिंगरौली. चितरंगी तहसील के खटाई हल्का पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल को रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। लोकायुक्त पुलिस से गांव के ही मजदूर सुनील कुमार साहू पिता गुलाब साहू ने शिकायत की थी। हल्का पटवारी ने शासकीय भूमि का पट्टा देने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत दो किस्त में देने की बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक 5000 रुपए पहले और बाकी का 5000 रुपए पट्टा आवंटित होने के बाद देना था।
लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करने के बाद कार्रवाई की तय योजना के अनुसार आवेदक सुनील रिश्वत की प्रथम किस्त 5000 रुपए लेकर सोमवार की सुबह पटवारी के चितरंगी स्थित किराए के मकान में पहुंचा। जहां पटवारी को रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के नेतृत्व वाली 12 सदस्य टीम ने किया। टीम में निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत व मुकेश मिश्रा, आरक्षक पवन पांडे, सुभाष पांडे व विजय पांडे शामिल रहे।

Hindi News / Singrauli / 5 हजार की रिश्वत लेते खटाई हल्का पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.