लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करने के बाद कार्रवाई की तय योजना के अनुसार आवेदक सुनील रिश्वत की प्रथम किस्त 5000 रुपए लेकर सोमवार की सुबह पटवारी के चितरंगी स्थित किराए के मकान में पहुंचा। जहां पटवारी को रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के नेतृत्व वाली 12 सदस्य टीम ने किया। टीम में निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत व मुकेश मिश्रा, आरक्षक पवन पांडे, सुभाष पांडे व विजय पांडे शामिल रहे।