16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना सेना की जिम्मेदारी तय, सामाजिक कुप्रथाओं को करेंगी दूर

कलेक्टर ने सेना के सदस्यों के साथ की बैठक, दायित्व से कराया अवगत ....

less than 1 minute read
Google source verification
Ladli Behna is fixed responsibility of army, will remove social evils

Ladli Behna is fixed responsibility of army, will remove social evils

सिंगरौली. शासन स्तर से जारी निर्देश पर लाड़ली बहना सेना का गठन करने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। बहना सेना को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने जैसी गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभानी पड़ेगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान सेना के सदस्यों को उनके दायित्व की जानकारी दी गई।

महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर बुलाई गई बैठक में लाड़ली बहना सेना के सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक से पहले बहना सेना के सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया गया। प्रशिक्षण के बाद कलेक्टर ने बहना सेना के सदस्यों से कहा कि लाड़ली बहना महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार के अलावा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करना होगा। कलेक्टर ने इसके अलावा उनकी जिम्मेदारी सहित कई अन्य जानकारी दी। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी राजेशराम गुप्ता सहित परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

सेना की प्रमुख जिम्मेदारी

- महिलाओं संबंधित सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

- सामाजिक विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाया जाना

- आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक करना

- महिलाओं के प्रति समाज की नकारात्मक सोच बदलना

- महिलाओं के प्रति फैली कुप्रथाओं व भेदभाव दूर करना

- बाल विवाह, दहेज प्रथा व हिंसा के प्रति जागरूक करना

- ग्रामीण बालिकाओं में शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न करना

- महिलाओं को खुद का उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करना

- कार्यक्रमों और सम्मेलनों में सहयोग करना और शामिल होना