हालिया सामने आया मामला जिल के अंतर्गत आने वाली देवसर विधानसभा के कोकलीटोला प्राथमिक स्कूल का है, जहां परोसे गए भोजन में कीड़े निकलने का दावा किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि, स्कूलों में एमडीएम रोजाना नहीं बनाया जाता और जब बनाया जाता है तो उसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है। कई बार बच्चों ने भोजन में गंदगी और कीड़े मिलने की शिकायत की है। इसकी वजह से अब बच्चे और उनके परिजन मध्यान्ह भोजन करने से डर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बारात में नाचते-गाते दुल्हनिया लेने निकला दूल्हा, घोड़ी चढ़ते ही हुआ कुछ ऐसा, मच गई चीख-पुकार
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान- परिजन
परिजन का कहना है कि, उनके बच्चे इस तरह का भोजन करके आए दिन फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जिले के आला अफसरों से कई बार इस संबंध में साक्ष्यों के साथ शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने कभी भी इसपर गंभीरता नहीं बरती। इसके अलावा सोशल मीडिया के साथ साथ मीडिया भी इन मुद्दों को लगातार उठाता है, बावजूद इसके फिर भी जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यह भी पढ़ें- MP weather Alert : कश्मीर बना ये क्षेत्र, ढंकी बर्फ की सफेद चादर, दो दिन और 35 जिलों में शीतलहर का अलर्ट