
Industrial area developed for establishment in Singrauli
सिंगरौली. कोयला व विद्युत उत्पादन का हब बनने के चलते ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली जिले को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। बैढऩ में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने के साथ बरगवां के डगा, गड़ेरिया, फुलवारी व बागाडीह में 200 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने की योजना तैयार कर ली गई है। जरूरत को देखते हुए यहां 25 हेक्टेयर भूमि की और मांग की गई है। इसके अलावा मोरवा के पिडऱताली में भी 60 हेक्टेयर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
औद्योगिक केंद्र एवं विकास निगम (एकेवीएन) के अधिकारियों की माने तो उनकी ओर से प्राप्त भूमि को विकसित करने की योजना पूरी तरह से तैयार है। इंतजार है तो बस केवल बजट मिलने की।जिले में कोयला, विद्युत व सीमेंट के अलावा अन्य वस्तुओं का उत्पादन शुरू हो सके। इसके लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी भी प्रयत्नशील हैं। अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष मार्च-अप्रेल तक आवंटित जमीनों पर औद्योगिक क्षेत्र विकास करने की कवायद के साथ उद्योगों की स्थापना भी शुरू कर दी जाएगी।
.... ताकि दूर हो रोजगार की समस्या
औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की कवायद रोजगार की समस्या के मद्देनजर भी तेज की गई है। जनसुनवाई में रोजगार दिलाने को लेकर भारी संख्या में आवेदन आते हैं। कलेक्टर का मानना है कि औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के बाद उद्योगों का संचालन शुरू होता है तो रोजगार की समस्या कम हो जाएगी।
बैढऩ का क्षेत्र 33 से बढक़र हुआ 85 हेक्टेयर
औद्योगिक क्षेत्रों को विस्तार देने की कवायद में न केवल बैढऩ में स्थित औद्योगिक क्षेत्र को 33 हेक्टेयर से बढ़ाकर 85 हेक्टेयर कर दिया गया है। बल्कि डगा व गड़ेरिया में भी इतनी ही जमीन उद्योग विभाग के नाम की गई है। उद्देश्य औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना है।
बारूद फैक्ट्रियों को डगा में शिफ्ट करने की योजना
वैसे तो अभी बारूद फैक्ट्रियों की शिफ्टिंग को लेकर लिखित रूप से कोई आदेश-निर्देश नहीं हुआ है, लेकिन कलेक्टर की योजना इन फैक्ट्रियों को डगा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट करने की है। माना जा रहा है कि क्षेत्र में विकास कार्य शुरू होने के साथ ही इसको लेकर कवायद शुरू की जाएगी।
-------सिंगरौली में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है। डगा व गड़ेरिया में जमीन चिह्नित है।इंतजार है तो बजट मिलने का। शासन स्तर पर इसको लेकर कुछ प्रक्रिया बाकी है।जल्द ही उसको पूरा लिया जाएगा।
एपी सिंह, प्रबंध निदेशक एकेवीएन रीवा।
Published on:
04 Nov 2019 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
