इस कंपनी को दिया सोना खोजने का काम
दरअसल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर अब सोने की खोज की जाएगी। इसके लिए हरियाणा के गुरुग्राम की मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस प्रलि. को सोने की खोज का काम दिया गया है। यह कंपनी सिंगरौली जिले चितरंगी के ग्राम मेडवा में गुरहर पहाड़ी पर खनिपट्ट ब्लाक पर 149.30 हेक्टेयर में सोने की खोज करेगी।एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना
सिंगरौली के बुरहर पहाड़ पर मिली सोनी की खदान में उत्खनन करने पर एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना निकाला जाएगा। ये खदान कुल 149.30 हेक्टेयर में फैली है। पथरीली भूमि वाले इस क्षेत्र में पिछले दो साल से सोने की खोज की जा रही थी। इसमें भारत सरकार के भू-विज्ञानियों की मदद भी ली गई है। ये भी पढ़ें: Budhni Ghat Trekking: भारत का सबसे खास ट्रैकिंग स्पॉट है एमपी का बुदनी घाट, रोमांच का जो मजा यहां वो और कहीं नहीं