सिंगरौली

रात में चली तेज आंधी, शहर से लेकर गांव तक बिजली व्यवस्था ध्वस्त

देर रात तक जारी रही धूल भरी आंधी…..

सिंगरौलीMay 05, 2020 / 01:47 pm

Amit Pandey

Dusty thunderstorm continued for second day in Singrauli

सिंगरौली. ऊर्जाधानी में रविवार की देर रात चली तेज आंधी के चलते सोमवार को दिनभर बिजली व्यवस्था ठप रही। रात से शुरू आंधी सुबह तक जारी रही। जिससे जगह-जगह कई पेड़ गिर गए। तेज आंधी के चलते एक ओर जहां आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्र में मकान के खपरैल भी उड़ गए हैं। लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा तेज हवा के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। जिले में रविवार की रात आए आंधी-तूफान व हल्की बूंदाबांदी ने तबाही मचाई। चितरबई सहित कई गांव में बिजली तार टूट गया।
अंधड़ के चलते पूरे जिले में देर रात कुछ देर के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कहीं पेड़ टूट कर गिर गए। कहीं छप्पर व टिनशेड उडक़र टूट गए। खपरैल के छज्जा को भी नुकसान पहुंचा।बतादें कि रविवार की देर रात अचानक शुरू हुई आंधी-तूफान से लोग सहमे हुए थे। तूफान की रफ्तार इतना तेज थी कि लोग देखकर सहम गए और खलिहानों में बंधे मवेशियों को छोड़ दिया। क्योंकि लोगों को आंधी तूफान का मंजर देखकर भय बना था कि कहीं मवेशियों पर पेड़ न गिर जाए। आम के छोटे-छोटे फलों को बहुत नुकसान हुआ है। आम के फल आंधी तूफान में पूरी तरह से गिर गए हैं।

Hindi News / Singrauli / रात में चली तेज आंधी, शहर से लेकर गांव तक बिजली व्यवस्था ध्वस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.