script12 बोर कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार | Arrested with 12 bore katta and a live cartridge | Patrika News
सिंगरौली

12 बोर कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

मोरवा पुलिस की कारवाई

सिंगरौलीOct 14, 2018 / 05:56 pm

Anil singh kushwah

Arrested with 12 bore katta and a live cartridge

Arrested with 12 bore katta and a live cartridge

सिंगरौली. मोरवा पुलिस ने 12 बोर कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कारवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रघुनाथ कोल पिता देवान कोल उम्र 50 वर्ष निवासी खिंरवा12 बोर देसी कट्टा लेकर सीटीआइ तिराहे के पास आने जाने वाले राहगीरों को दिखाकर डरा धमका रहा था। तभी इसकी सूचना मुखबिरों ने टीआइ मोरवा नरेन्द्र सिंह रघुवंशी को दी। इसके बाद टीआइ ने टीम गठित कर मौके पर रवाना कर दिया। वहां पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल व एएसपी प्रदीप शेन्डे के निर्देश एवं एसडीओपी मोरवा डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीआइ नरेन्द्र सिंह रघुवंशी की गठित टीम ने की है। मोरवा टीआइ ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने सीटीआई तिराहा के पास कस्बा मोरवा से आरोपी को पकड़ा है। आरोपी रघुनाथ इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है एवं अपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्त रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इधर, बका चमकाते आरोपी पकड़ाया
जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जियावन डांड़ में बका चमकाते पुलिस ने जिला बदर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कारवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद सरीफ खान उम्र 32 वर्ष निवासी जियावन डांड जिलाबदर का आरोपी था। जो बका लेकर राहगिरों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जियावन टीआई अनिल उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कारवाई हो चुकी है। फिर भी आरोपी बका लेकर राहगिरों को चमका रहा था। मुखबिरों ने इसकी सूचना पुलि को दी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Singrauli / 12 बोर कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो