सिंगरौली

चितरंगी में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस को नहीं थी कोई खबर, एसडीओपी व गढ़वा टीआई ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

एक क्विंटल से अधिक गांजा का पौधा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार….

सिंगरौलीAug 04, 2020 / 09:27 pm

Amit Pandey

Action taken on the instruction of Singrauli SP

सिंगरौली. चितरंगी थाना क्षेत्र के सुलखान व लालमाटी गांव में गांजा की खेती हो रही थी लेकिन चितरंगी पुलिस गांव में हो रही गांजा की खेती सेे बेखबर थी। मुखबिर की सूचना पर जब एसडीओपी मोरवा व टीआई गढ़वा ने गांव में पहुंचकर देखा तो खेत में गांजे का पौधा लहलहा रहा था। मौके से एक क्विंटल से अधिक गांजा का पौधा कीमती आठ लाख रुपए से अधिक का पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुलखान में छोटे सिंह के यहां भारी मात्रा में गांजे का पौधा लहलहा रहा था। वहीं लालमाटी गांव में सिरपत प्रसाद अगरिया व महावीर खैरवार के खेत में भी भारी मात्रा में गांजे की फसल उगाई गई थी। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सुलखान रवाना हुई। टीम ने छोटे सिंह पिता सोनसाह सिंह उम्र 55 वर्ष के घर से पुलिस ने गांजा के 43 पौधे जब्त किए। वहीं दूसरी टीम ने लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया पिता बबई अगरिया उम्र 45 वर्ष के यहां दबिश देकर गांजे के 30 पेड़ बरामद किए।
पुलिस की तीसरी टीम लालमाटी के महावीर खैरवार पिता रामसुंदर खैरवार उम्र 55 वर्ष के यहां छापेमारी कर लगाए गए गांजे के 42 पौधे बरामद किए। तीनों के यहां से गांजे के पौधे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। सिंगरौली पुलिस ने गांजे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में गढ़वा टीआई संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, विनय शुक्ला, मनोज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, लालमणि साकेत, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, अशोक सिंह, अमर सिंह, रमेश प्रजापति, विशेश्वर साकेत, आरक्षक गुलाब सिंह, प्रमिश झिल्ले, अनूप यादव, अजीत उपाध्याय, चंद्रकेश आदि शामिल रहे।

Hindi News / Singrauli / चितरंगी में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस को नहीं थी कोई खबर, एसडीओपी व गढ़वा टीआई ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.