सिंगरौली

गिरफ्त में आए चोरी के दो आरोपी, जानिए पुलिस ने कैसे की घेराबंदी

घटना के बाद से चल रहे थे फरार….

सिंगरौलीApr 29, 2020 / 09:48 pm

Amit Pandey

Action taken on the instruction of Singrauli SP

सिंगरौली. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे दो आरोपियों को बरगवां पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत जारी अभियान के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई किया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी अखिलेश दुबे निवासी पडऱी ने चार वर्ष पहले थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि ट्रेलर क्रमांक एमपी 66 एच 1640 मोरवा जाने के दौरान ट्रेलर चालक कसर गेट के पास वाहन को खड़ा करके खाना खाने लगा।
तभी अज्ञात बदमाशों ने वाहन से दो नग बैटरी चोरी कर ले गए। बरगवां पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने आरोपी रोहित अगरिया निवासी फुलझर घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रामलल्लू उर्फ बबलू पिता रामप्रसाद अगरिया निवासी भौड़ार फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को फरार आरोपी रामलल्लू उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
दूसरी घटना में चल रहा था फरार
चोरी के दूसरे मामले फरार चल रहा बरैनिया निवासी आरोपी विकास उर्फ झंडू साकेत को पुलिस ने गिरफ्तार यिका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ गैस एजेंसी के पास से 40 हजार रुपए का कीमती जनरेटर चोरी कर ले गया था। जिसे बरगवां पुलिस ने जेल भेज दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, पंकज चतुर्वेदी, विकास सिंह आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Hindi News / Singrauli / गिरफ्त में आए चोरी के दो आरोपी, जानिए पुलिस ने कैसे की घेराबंदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.