उज्जैन@मयंक साहू. सिंहस्थ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं इसी कड़ी में श्री प्रखर परोपकार मिशन द्वारा 2.5 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर का एक अस्पताल बनवाया जा रहा है। यहां सिंहस्थ के दौरान सभी प्रकार के फ्री ऑपरेशन किए जाएंगे। महामण्डलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज उत्तराखंड द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। यहां देश के नामी और बड़े डॉक्टर्स शिरकत करेंगे और रोगियों का इलाज होगा। डॉक्टर्स की टीम में पंजाब, राजस्थान, यूपी, मेरठ, कानपुर, जयपुर आदि स्थानों से आए डॉक्टर सहित वे भी एक्सपर्ट भी शामिल हैं जो आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2016: 12 फीट की लटें, 12 साल से नहीं बोले ये बाबा पहले भी दे चुके हैं सेवाएं बताया जा रहा है कि इससे पहले हरिद्वार में साल 2010 में, साल 2013 में प्रयागराज में स्वामी प्रखर महाराज हेल्थ कैंप लगाकर नि:शुल्क सेवाएं दे चुके हैं। साल 2016 सिंहस्थ के आयोजन के लिए भी बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें करोड़ों रूपए खर्च हो रहे हैं।यह बर नगर रोड स्थित भूखी माता क्षेत्र में बनवाया जा रहा है। अस्पताल में ये होंगी व्यवस्थाएं -50 बिस्तर का अस्पताल -आईसीयू -ऑपरेशन थियेटर -हार्ट पेशेंट के लिए वेंटीलेटर -सोनोग्राफी अल्ट्रासाउंड -फ्री दवाईयां -एंबुलेंस वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: