जानकारी के अनुसार रानोली इलाके के त्रिलोकपुरा निवासी रामसिंह शेखावत कुचामन की एक डिफेंस एकेडमी में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान वह गांव त्रिलोकपुरा दवाईयां लेने के लिए आया था। दवाई लेकर वह वापस बाइक से कुचामन जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रामसिंह के साथ अलग-अलग जगह पर दो बार पुलिसकर्मियों ने पिटाई की।
उसे पहले तो पांचवां में और फिर कुचामन में पुलिसकर्मियों ने बेहरमी से मारा। उसके शरीर पर गहरी चोंटें लगी है और वो घायल हो गया। उसने कुचामन पहुंच कर फोन पर परिजनों को बताया। फोन आने के बाद परिजन रविवार देर रात रामसिंह को घायलावस्था में एंबुलेंस से त्रिलोकपुरा घर लाए।
इस दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रानोली थाने में पुलिस पिटाई का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर सीकर के कल्याण अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।