सीकर

लॉकडाउन में कर्जा होने से युवक ने किया ये काम परिवार भी रह गया दंग

-बेरोजगरी के कारण तनाव में था युवक

सीकरJul 08, 2021 / 11:01 pm

Ashish Joshi

लॉकडाउन में कर्जा होने से युवक ने किया ये काम परिवार भी रह गया दंग

सीकर/ फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिला के फतेहपुर के निकटवर्ती गांव बलोद भाकरां में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मृतक के भाई सुभाष कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई मुकेश कुमार पिछले पांच सात दिन से मानसिक तनाव में था। वह खेती करता था। लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने के चलते उसके कर्जा हो गया था। इसके चलते वह मानसिक तनाव में था। रात को वह घर से निकल गया व पास के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटक गया। इससे मुकेश की मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी घर पर मिली तो पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———————-
ग्रामीणों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन
फतेहपुर. बेसवा गांव में दलित परिवार के से हुई मारपीट की घटना के विरोध में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। युवा नेता आरके चावला ने बताया की बेसवा में इस तरह की घटना पहले भी घटित हो चुकी है लेकिन आरोपियों को राजनीतिक, संरक्षण मिलने के कारण कोई कारवाई नहीं हुई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन मारपीट में शामिल अन्य आरोपी गिरफ्त से दूर है। इस दौरान युवा नेता आरके चावला, भीमसेना अध्यक्ष महेश वाल्मीकि, पार्षद सुरेश चिराणिया, एडवोकेर विजयपाल सिंह,परमेश्वर लोहरा एडवोकेट पीएस भातरा, रवि वर्मा, करण सोनी, रणजीत, प्रदीप, विशाल चावला एडवोकेट अशोक मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / लॉकडाउन में कर्जा होने से युवक ने किया ये काम परिवार भी रह गया दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.