मिसाल: पति ने पत्नी को दिया जिंदगी भर का अनमोल तोहफा, 12 साल पहले दिल और अब दे दी किडनी
हालांकि चार किमी दूर ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत परिवहन निरीक्षक ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार हादसा करीब शाम 5.30 पांच बजे के करीब हुआ। उस समय महार कला सामौद जिला जयपुर निवासी दिनेश पुत्र कन्हैयालाल बहिन सपना पत्नी विक्रम निवासी महरौली को ससुराल छोड़ने बाइक से महरोली आ रहा था। सपना की गोद में उसकी दो साल की पुत्री मायरा भी बैठी थी।विदाई से पहले फिर एक्टिव होगा मानसून, 5-6-7-8 अक्टूबर के लिए IMD का बड़ा अलर्ट जारी
लोग वीडियो बनाते रहे घायल मां रोती रही
दुर्घटना के बाद हाइवे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वाहन चालक तथा लोग दुर्घटना में घायल लोगों का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया व किसी ने भी 108 एबुलेंस तथा पुलिस को सूचना नहीं दी। इसके बाद एक वाहन चालक ने थाने में जाकर हादसे की सूचना दी। इस पर हैड कास्टेबल रामस्वरूप तथा कास्टेबल दीपेंद्र मौके पर पहुंचे। उस समय सपना बेटी मायरा को गोद में रख कर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। कभी वह सड़क पर पडे़ अपने भाई दिनेश से लिपट रही थी तो कभी अपनी बेटी को पुचकार रही थी। पुलिस ने लोगों को धमकाया तथा फटकार लगाई तो घायलों को वाहन में रखवाया।