सीकर

कुम्भाराम लिफ्ट योजना के लिए बजट अलग, 2025 से पहले होगा काम पूरा: तिवाड़ी

शेखावाटी में नहरी पानी से अर्थव्यवस्था भी होगी बेहतर

सीकरFeb 19, 2024 / 08:52 pm

Ajay

सुजला शेखावाटी समिति अब जल संरक्षण की दिशा में भी करेगी प्रयास

शेखावाटी में नहरी पानी आने से यहां की पेयजल समस्या दूर हो सकेगी। यमुना से पानी लाने की योजना में 80 फीसदी पैसा केन्द्र सरकार की ओर से खर्च किया जाएगा। कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना में राज्य व केन्द्र सरकार दोनों की भागीदारी रहेगी। इसलिए यह योजना भी जारी रहेगी। यह बात सोमवार को आशीष कृषि फार्म गोरिया में मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कही। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की माटी से मेरा आत्मीय जु़ड़ाव है। इसलिए वर्ष 2022 में जन्मदिन के मौके पर संकल्प लिया कि अब पूरा जीवन यहां नहरी पानी के लिए लगाऊंगा। इसी मकसद के तहत यहां के जागरूक लोगों की ओर से सुजला शेखावाटी समिति का गठन भी किया गया और समिति ने इस नहरी पानी के लिए काफी प्रयास भी किए। इस मौके पर समिति अध्यक्ष दयाराम महरिया ने कहा कि अब जल संरक्षण की दिशा में समिति की ओर से जन जागरण का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव-ढाणियों के लोगों को पानी मिलने से अर्थव्यवस्था को भी बूस्टर डोज मिल सकेगा। इस मौके पर सचिव आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष राम सिंह पिपराली, कोषाध्यक्ष हरफूल सिंह खीचड़, निदेशक डॉ नेकी राम आर्य, जलदाय विभाग के सेवानिवृत अधिकारी भोलाराम, चिरंजीलाल महरिया, पदम श्री सुंडा राम वर्मा, गोविंद सिंह लांबा आदि मौजूद रहे।
चार महीने में तैयार होगी डीपीआर
राज्यसभा सदस्य तिवाड़ी ने कहा कि यमुना से पानी लाने की डीपीआर चार महीने में तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि संभावना है कि 2025 तक सीकर, चूरू, नीमकाथाना व झुंझुनूं जिले के लोगों को नहरी पानी मिलने की पूरी संभावना है। इस प्रोजेक्ट के जरिए तीन पाइप शेखावाटी के लिए और एक पाइप हरियाणा के कुछ जिलों के लिए बिछाई जाएगी।

शुरूआत में दो हजार क्यूसेक पानी की आस
सुजला समिति के सचिव आशीष तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना से शुरूआत में 2000 क्यूसेक पानी मिलने की आस है। भविष्य में यह क्षमता बढ़कर 4000 क्यूसेक तक होने की आस है। इस दौरान तिवाड़ी ने शेखावाटी में नहरी पानी के लिए संगठन की ओर से चलाई गई संघर्ष यात्रा के अनुभव भी साझा किए।

Hindi News / Sikar / कुम्भाराम लिफ्ट योजना के लिए बजट अलग, 2025 से पहले होगा काम पूरा: तिवाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.