सीकर

सिलेंडर में आग से झुलसी महिला सुपुर्द ए खाक, पति व बेटी की हालत स्थिर

राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला बिसायतियान में शुक्रवार को सिलेंडर में आग से झुलसी 50 वर्षीय मदीना को शनिवार को सुपुर्दे खाक किया गया।

सीकरAug 07, 2021 / 10:10 pm

Sachin

सिलेंडर में आग से झुलसी महिला सुपुर्द ए खाक, पति व बेटी की हालत स्थिर

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला बिसायतियान में शुक्रवार को सिलेंडर में आग से झुलसी 50 वर्षीय मदीना को शनिवार को सुपुर्दे खाक किया गया। रात 11 बजे एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोडऩे पर मदीना का शव सुबह ही सीकर लाया गया था। जबकि पति जमील व बेटी सबीना अब भी जयपुर में उपचाराधीन है। जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे में जमील का 50 व सबीना का 65 फीसदी झुलसना बताया जा रहा है।

ये है मामला
सीकर शहर के मोहल्ला बिसायतियान में शुक्रवार को मोहम्मद जमील (55 )शाम को अपनी पत्नी मदीना (50) व बेटी सबीना (22) के साथ रसोई में था। इसी दौरान खाना बनाते समय नोजल से गैस लीक होने पर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिसकी चपेट में आने से रसोई में मौजूद तीनों जने झुलस गए। विस्फोट व चीख की आवाज सुनकर नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और आग को काबू में करने की कोशिश की। जो कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आई। इसी बीच सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से तीनों को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर जान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जयपुर रैफर कर दिया। यहां एसएमएस अस्पताल में रात 11 बजे उपचार के दौरान मदीना की मौत हो गई।

परिवार में थे पांच सदस्य
घटना के दौरान घर में पांच सदस्य थे। जमील का बेटा युसुफ व बहु भी घर पर ही थे। जो गनीमत से बाहर कमरे में होने की वजह से हादसे का शिकार होने से बच गए। जबकि जमील, मदीना व सबीना तीनों रसोई में ही थे। जो सिलेंडर में आग लगते ही सीधे चपेट में आ गए।

Hindi News / Sikar / सिलेंडर में आग से झुलसी महिला सुपुर्द ए खाक, पति व बेटी की हालत स्थिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.