सरियों से छलनी उसी बेटे का शव एंबुलेंस से बाहर निकला तो वह सारी सुध ही भूल गया। चित्त में चिता सी सुलगती चिंताएं उसका दम घुटाने लगी। उस पर गरीबी का आलम ऐसा कि जेब में एंबुलेंस किराये के रुपए भी नहीं। पांच दिन पहले ही खेत को गिरवी रख चुके पिता को आखिरकार अपनी बकरियां भी गिरवी रखकर एंबुलेंस के 40 हजार रुपए चुकाने पड़े। ये नजारा देख हर किसी का मन विचलित हो गया।
दुर्घटना में शरीर में घुसे सरिये
मृतक रणवीर सोलंकी (42) एक महीने पहले महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी के लिए गया था। 10 अक्टूबर को वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर मजदूरी से घर लौट रहा था। तभी नागपुर-उमराव नेशनल हाइवे संख्या छह पर लोहे के सरियों से भरे वाहन टक्कर होने पर दोनों के शरीर में सरिये घुस गए। साथी की मौके पर तो रणवीर की मंगलवार देर रात मौत हो गई। जिसका शव गुरुवार को घर पहुंचा तो घर में कोहराम के साथ मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। यह भी पढ़ें