पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेते हुए पाकिस्तानी की सीमा पर गिरफ्तार होने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander abhinandan) को आज पाकिस्तान रिहा करेगा।
सीकर•Mar 01, 2019 / 05:45 pm•
Vinod Chauhan
भारत के जांबाज विंग कमांडर Abhinandan के अभिनंदन की खुशी में झूमे लोग, जश्न का जबरदस्त माहौल
सीकर।
पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेते हुए पाकिस्तानी की सीमा पर गिरफ्तार होने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान रिहा (release abhinandan) करेगा। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के आज स्वदेश लौटने पर जिलेभर में खुशी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग अभिनंदन का अपने वतन वापस लौटने पर अभिनंदन कर रहे है। लोग मिठाइयां बांटकर व पटाखे छोडकऱ खुशी जाहीर कर रहे है। इसी खुशी में शेखावाटी में सैनिक परिवार व गौरव सैनानियों ने भी पटाखे छोडकऱ जश्र मना रहे है। उनका कहना है कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान थर्रा उठा है। बता दें कि भारतीय कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश की। जिसके बाद भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में भारत के मिग 21 ने पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए। उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया। आज अभिनंदन वापस भारत लौट रहे है।
Hindi News / Sikar / भारत के जांबाज विंग कमांडर Abhinandan के अभिनंदन की खुशी में झूमे लोग, जश्न का जबरदस्त माहौल