50 मीटर देखना भी रहा दूभर
मौसम की इस ठंड से लोगों को दिन में भी गर्म कपड़े पहनने के साथ अलाव का सहारा लेना पड़ा। धूप भी इस दौरान बेअसर रही। इससे पहले सुबह अंचल फिर घने कोहरे से भी ढका नजर आया। जिसमें 50 मीटर देखना भी लोगों के लिए दूभर रहा। यह भी पढ़ें
Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन 4.7 डिग्री गिरा पारा, दिन में जले अलाव
बारिश का असर कम होने साथ ही हवाओं में बढ़ी नमी से दिन में भी सर्दी का असर बढ़ गया। आलम ये रहा कि सीकर शहर में एक ही दिन में अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री गिरकर 17 डिग्री पहुंच गया। जिससे बचने के लिए लोग दिन में भी रजाई में दुबके रहे तो बहुत से हीटर व अलाव जलाने की जुगत भी करते दिखे। यह भी पढ़ें
बांसवाड़ा से छीना संभाग का दर्जा, भाजपा, BAP और विधायक की प्रतिक्रिया जानकर चौंक जाएंगे कोहरे ने छकाया
जिले में घने कोहरे ने भी लोगों को खूब छकाया। ग्रामीण इलाकों व हाइवे पर ये ज्यादा घना रहा। जिसमें सुबह तो 50 मीटर दूर भी नहीं दिखने पर वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। सुबह 9 बजे तक वे धीमी रतार में ही चलते रहे। कोहरे की वजह से सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। यह भी पढ़ें
Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में 1 जनवरी तक चलेगी शीतलहर, छाएगा घना कोहरा