कोहरे के साथ पड़ी ओस
शेखावाटी में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे व ओस गिरने का क्रम भी बुधवार को जारी रहा। फतेहपुर, नीमकाथाना, धोद सहित कई इलाकों में इस दौरान दृश्यता में कमी के साथ फसलों पर ओस की बूंदे देखने को मिली।
मौसम साफ रहने से गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी अंचल सहित प्रदेश में तापमान गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसकी वजह आगामी दिनों में मौसम का साफ रहने के साथ उत्तरी पश्चिमी हवाओं का चलना है। जो आगामी पांच से सात दिन तक जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होता नहीं दिख रहा। ऐसे में प्रदेश में बादल व बरसात की संभावना नहीं होने से तापमान में बढ़ोत्तरी की निकट भविष्य में कोई संभावना नहीं है। बल्कि, मौसम साफ रहने से तापमान में गिरावट ही जारी रहेगी।
जल्द जमाव बिंदू छू सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने से शेखावाटी सहित प्रदेशभर में पारा नीचे गिर रहा है। इसका असर माउंट आबू जैसे ऊंचाई वाले स्थानों व शेखावाटी में ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम की शुष्कता को देखते हुए शेखावाटी में एक से दो सप्ताह में ही पारा जमाव बिंदू के पास पहुंच सकता है।