सीकर

Weather: राजस्थान में यहां सर्दी का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर जारी, छाया कोहरा, गिरी ओस

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का सितम शुक्रवार को भी जारी है। आज भी अचंल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज हुआ।

सीकरNov 25, 2022 / 11:33 am

Sachin

Weather: राजस्थान में यहां सर्दी का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर जारी, छाया कोहरा, गिरी ओस

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का सितम शुक्रवार को भी जारी है। आज भी अचंल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज हुआ है, जो गुरुवार के 2.4 डिग्री पारे के मुकाबले 1.3 डिग्री ज्यादा रहा, लेकिन नम हवाओं की वजह से सर्दी के असर में कमी महसूस नहीं हुई। कोहरे व ओस की बूंदों के साथ सुबह सर्दी ने लोगों को खूब ठिठुराया। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ आग का सहारा लेते लोग आज भी जहां- तहां दिखते रहे।

 

साफ रहने से गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के ही आसार है। ऐसे में उतरी- पश्चिमी हवाएं ही चलती रहने से तापमान में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहेगा, जो उतार- चढ़ाव के बीच जल्द ही जमाव बिंदू तक भी पहुंच सकता है। जिससे सर्दी का असर आगामी दिनों में और बढ़ सकता है।
कोहरे के साथ गिरी ओस
शेखावाटी में कोहरे के साथ ओस का असर आज भी जारी रहा। फसलों पर ओस बूंदे नजर आई तो कई बाहरी इलाकों में सुबह- सुबह कोहरा नजर आया। जिससे दृश्यता में भी कमी रहने से वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, नमी से ठंड का असर भी बढ़ा रहा। जिससे बचने के लिए लोग अलाव जलाते दिखे। जहां पशु भी सर्दी से बचने की जुगत में बैठे नजर आए।

Hindi News / Sikar / Weather: राजस्थान में यहां सर्दी का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर जारी, छाया कोहरा, गिरी ओस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.