मौसम विभाग के अनुसार आज 17 से 20 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही सीकर में मौसम बदल गया। खिली धूप और उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से फतेहपुर में दो डिग्री तापमान बढ़ गया। इधर सीकर में मंगलवार सुबह से मौसम बदल गया। धूप में तल्खी के कारण सर्दी से काफी हद तक राहत रही। दोपहर बाद उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से नमी बढ़ी। शाम को सर्दी रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें