scriptWeather alert: राजस्थान में भारी तो कहीं होगी अति भारी बारिश, अलर्ट जारी | Weather forecast Heavy to very heavy rain in Rajasthan, alert issued | Patrika News
सीकर

Weather alert: राजस्थान में भारी तो कहीं होगी अति भारी बारिश, अलर्ट जारी

राजस्थान में बुधवार को बादल कहीं हल्की तो कहीं भारी और अति भारी बरसात करेंगे। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों के में कई […]

सीकरJul 24, 2024 / 11:46 am

Sachin


राजस्थान में बुधवार को बादल कहीं हल्की तो कहीं भारी और अति भारी बरसात करेंगे। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों के में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में इसका असर कम रहेगा।

यहां होगी भारी व अतिभारी बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर में अतिभारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में केंद्र ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बूंदी, दौसा, टोंक में मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां होगी हल्की बारिश


मौसम केंद्र ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही व उदयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और जालौर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भी कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

Hindi News/ Sikar / Weather alert: राजस्थान में भारी तो कहीं होगी अति भारी बारिश, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो