bell-icon-header
सीकर

IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की डराने वाली तस्वीर, अब रहना होगा सावधान

सीकर। राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून धीरे-धीरे सक्रिय (IMD Heavy Rain Alert) होता नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने सीकर, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

सीकरJul 15, 2023 / 12:53 pm

Rakesh Mishra

सीकर। राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून (IMD Heavy Rain Alert) धीरे-धीरे सक्रिय होता नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने सीकर, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और करौली को वॉच लिस्ट में रखा है। यहां बारिश के संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा सिस्टम, भारी बारिश से बेहाल हो जाएगा राजस्थान, बड़ा अलर्ट जारी

इस बीच शेखावाटी में दो दिन से कमजोर पड़े मानसून (IMD Heavy Rain Alert) की गतिविधियों ने दोबारा जोर पकड़ लिया है। पूर्वी हवाएं चलने के कारण मौसम बदल गया है और शहर के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई। अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश के आसार नजर आए। इधर मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा। सीकर में बीती रात से नम हवाएं चलने के कारण सुबह मौसम सुहाना रहा। बादल छाने के कारण बारिश के आसार नजर आए। दोपहर में मौसम साफ रहा लेकिन तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया। शाम को भी मौसम सुहाना रहा।
यह भी पढ़ें

IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान

फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया मौसम तंत्र के कारण 48 घंटे में मौसम (IMD Heavy Rain Alert) बदल जाएगा। 18 जुलाई को सीकर व झुंझुनूं में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Sikar / IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की डराने वाली तस्वीर, अब रहना होगा सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.