heavy rain in Sikar : सीकर जिले में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश का दौर आज भी जारी है। लगातार हो रही बरसात के चलते कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर है। रेलवे अंडरपास में पानी भरने से कई गांवों का संपर्क टूट गया। आमजन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है। इसी बीच सीकर के रानोली में बरसाती नाले में बाइक सवार बहने ( Bike Rider Drown in Water Stream ) के बाद रानोली के ही वेद की ढ़ाणी से एक और वीडियो ( Watch shocking video ) सामने आया है। यहां लिहाली कोठी जाजम सुबह शांति देवी बच्चे स्कूल जा रहे छह बच्चे बरसाती नाले में बह गए। निजी स्कूल संचालक झाबरमल आर्य ने बताया कि स्कूली बैग लगाए दो महिलाओं के साथ स्कूल जाते छ: बच्चे नजर आ रहे थे।
सीकर में बारिश का कहर, 37 मकान धराशायी, 5 की मौत, 12 ट्रेनें रद्द, आज भी भारी बारिश
heavy rain in Rajasthan : जिन्हें वहां मौजूद लक्की और विनोद नाम के दो युवकों ने पहले तो हाथ पकडकऱ नाला पार करने की सलाह दी और फि र उन बच्चों पर नजर बनाए रखी लेकिन इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बच्चों के पैर नहीं टिक पाने से वह एक के बाद एक पानी के बहाव के साथ बहने लगे, जिससे देखकर दोनों युवकों ने तुरन्त फु र्ती दिखाई और सभी बच्चों को बचा लिया। बता दें कि इसी इलाके से इसी तरह का वीडियो सामने आया था जिसमें एक बाइक सवार बरसाती नाले को पार करते वक्त तेज बहाव में बह गया था।
live video : भारी बारिश से सीकर में पानी का बहाव इतना तेज था कि आंखों के सामने बह गया बाइक सवार
भारी से भारी बारिश का अलर्ट ( heavy rain alert in Rajasthan )
लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है।
Watch : सीकर में भारी बारिश के बाद रेस्क्यू में लगी Jcb डूबी, दो घंटे तक अटकी रही सांसे, चालक को यूं बचाया
सडक़ों से लेकर घरों तक पानी ही पानी ( Rajastham Weather Forecast )
भारी बारिश से सीकर में बरसात के पानी में सडक़ें बह गई। लोगों के घरों में 5-5 फीट तक पानी घुुुुुस आया है।