राजस्थान के सीकर जिले की सात नगर पालिकाओं के चुनाव में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है।
•Jan 28, 2021 / 09:22 am•
Sachin
जो फतेहपुर व लोसल में तो लगातार लंबी होती जा रही है। मतदान को लेकर महिलाओं में भ्ीा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
ज्यादातर केंद्रों में महिला मतदाताओं की कतार ही पुरुषों के मुकाबले ज्यादा लंबी दिखाई दे रही है।
मैदान में 884 उम्मीदवार
जिले के सात नगर निकायों के चुनाव में 884 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इन निकायों में 260 वार्डों में चुनाव होने थे।
जिनमें से सात वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में मतदान बाकी 253 वार्डों में हो रहा हैं।
लक्ष्मणगढ़ हॉट सीट
जिले के नगर निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा अहम चुनाव लक्ष्मणगढ़ निकाय के माने जा रहे हैं।
जो शिक्षा राज्य मंत्री व पीसीसी चीफ का गृह क्षेत्र होने की वजह से पूरे प्रदेश की निगाहों का केंद्र है। पंचायत चुनाव यहां विवादित भी रह चुका है।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / नगर पालिका चुनाव: मतदान शुरू होते ही बूथ पर लगी लंबी कतारें, लक्ष्मणगढ़ पर पूरे प्रदेश की नजर