सीकर

Khatu Shyam Ji: खाटूश्याम जी मंदिर में 4 दिन VIP दर्शन बंद, जान लें क्या व्यवस्था रहेगी

Khatu Shyam Ji Mandir: श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी की भौतिक अवस्थिति में अभी अलग से कोई वीआईपी कॉरिडोर एवं उपयुक्त व्यवस्था नहीं है।

सीकरDec 29, 2024 / 11:57 am

Alfiya Khan

खाटूश्यामजी। नववर्ष 2025 पर आयोजित होने वाले मेले पर विश्ववियात खाटू नगरी में भरने वाले मेले पर भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्याम जी एवं स्थानीय मेला प्रबंधन प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए 4 दिन के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया है।
सूचना में बताया है कि विगत वर्षों के अनुभव से अत्यधिक भीड़ एवं विशाल मेला दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक संभाव्य है। वहीं दिनांक 31 दिसंबर और 01 जनवरी को अत्यधिक भीड़ रहेगी। श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी की भौतिक अवस्थिति में अभी अलग से कोई वीआईपी कॉरिडोर एवं उपयुक्त व्यवस्था नहीं है।
अत: उक्त मेला अवधि में दिनांक 30 दिसंबर 24 से दिनांक 2 जनवरी 2025 की दोपहर तक केवल नियमित दर्शन ही होंगे और अलग से कोई वीआईपी दर्शन व्यवस्था नहीं होगी। केवल वास्तविक वीआईपी व वीवीआईपी जिनका प्रोटोकॉल निहित और सूचीबद्ध है को ही प्रोटोकॉल के तहत दर्शन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

नए साल पर बना रहे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान, तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर, जानें क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Ji: खाटूश्याम जी मंदिर में 4 दिन VIP दर्शन बंद, जान लें क्या व्यवस्था रहेगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.