एमबीबीएस के प्रथम बैच की सोमवार से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएंतीन माह पहले बंद हुई ऑफलाइन क्लासेज
सीकर•Jul 09, 2021 / 04:30 pm•
Ashish Joshi
मेडिकल कॉलेज में अगले सप्ताह से लौटेगी चहल-पहल
सीकर. कोरोना का संक्रमण कमजोर पडऩे के साथ ही अब कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर भावी चिकित्सकों की चहल-पहल नजर आएगी। प्रदेश स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एमबीबीएस की ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से शुरू करने का निर्णय किया है। जिसके तहत कॉलेज के प्रथम बैच के सभी सौ विद्यार्थियों को बुलाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डा केके वर्मा ने बताया कि प्रथम बैच के सभी विद्यार्थियों की रविवार को रेपिड एंटीजन से कोरोना जांच करवाई जाएगी। बैच के विद्यार्थी राज्य से बाहर आने वाले विद्यार्थियों के लिए आरटीपीआर रिपोर्ट की जरूरत होगी। गौरतलब है कि इस साल अप्रेल में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की क्लासेज आनलाइन कर दी गई थी।
————
कोविड गाइडलाइन की होगी पालना
चिकित्सा शिक्षा के कमिश्नर शिवांगी स्वर्णकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम और द्वितीय बैच की ऑफलाइन क्लास शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डा रामरतन यादव ने बताया कि किसी प्रकार के लक्षण होने पर विद्यार्थी को आइसोलेट करवाया जाएगा। कॉलेज में आने वाले सभी विद्यार्थियों के अलग-अलग कमरे हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही संबंधित विद्यार्थी सोमवार से शुरू होने वाली ऑफलाइन क्लासेज में भाग ले सकेगा। कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवाई जा चुकी है।
Hindi News / Sikar / मेडिकल कॉलेज में अगले सप्ताह से लौटेगी चहल-पहल