BJP News: प्रदेश में सरकार बनने और जिले में मिली हार के बाद सत्तारूढ पार्टी की जिले की कलह खुलकर सामने आ गई। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के सीकर आगमन पर स्वागत के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े।
सीकर•Dec 29, 2023 / 10:49 am•
Akshita Deora
Rajasthan Viral Video: प्रदेश में सरकार बनने और जिले में मिली हार के बाद सत्तारूढ पार्टी की जिले की कलह खुलकर सामने आ गई। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के सीकर आगमन पर स्वागत के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। इस दौरान हाल ही में निष्कासित किए गए भाजपा जिला मंत्री भगवानसिंह घाणा की भाजपा जिलाध्यक्ष से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष से अभद्र व्यवहार किया गया। नौबत गाली गलौच व हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इस पूरा घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। तथा कथित रूप से गाली-गलौच भी की गई। बाद में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इसकी राजनीतिक गलियारों व सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा रही।
इधर सर्वसमाज ने बुलाई आज बैठक
भाजपा व वैश्य समाज जिलाध्यक्ष पवन मोदी के साथ हुई कहासुनी के मामले में सर्व समाज ने निंन्दा की है। घटना के विरोध में सर्व समाज की ओर से शुक्रवार दोपहर एक बजे जाट बाजार में बैठक बुलाई है। बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक के बाद सर्व समाज के कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला कलक्टर व एसपी को ज्ञापन देंगे। बैठक में अरुण अग्रवाल, सुशील तोदी, नटवर बिंदल, अनिल तोदी, दिनेश बियानी, रामप्रसाद मिश्रा ,नवरंग खीचड़, देवीनंदन पारीक, आशीष जैन, नवीन अग्रवाल, महंत विष्णु प्रसाद शर्मा, स्वदेश शर्मा, करण भागवानी, रजत जैन, प्रकाश कुमावत, चंद्रप्रकाश दोदराजका आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sikar / Video Viral: सड़क पर आई बीजेपी की कलह, गाली-गलौच से हाथापाई तक पहुंची बात