ऑनलाइन प्रक्रिया का जताया विरोध
नीमकाथाना. स्टाम्प वेंडर्स व डीड राइट एसोसिएशन ने 3 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को उपखंड कार्यालय से एडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध जताया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महिला को ज्ञापन सौंपा। स्टाम्प वेंडर्स ने बताया कि राजस्थान लाईसेन्सड स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन ने सरकार व अधिकारियों को समय-समय पर स्टाम्प वेण्डर्स एवं जनता के हितों के लिए पारदर्शिता के सुझाव दिए गए, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध में 20 हजार स्टाम्प वेंडर्स गुरुवार को हड़ताल पर थे। मांगें नहीं मानी गई तो राजस्थान के स्टाम्प वेंडर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। संघ ने एप के जरिये स्टॉप बिक्री के पायलट प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग की है। स्टाम्प विक्रताओं के अर्जित स्टाम्प टैक्स की राशि सीधी राजकोष में जमा की जाए। लिखित में 50,000 रुपए की स्टाम्प विक्रय की लिमिट को बढ़ाकर 3,00,000 रुपए तक की जाए।