नाथाकीनांगल स्थित नया वासी की ढाणी निवासी मृतक के नाना पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी कंवर को खेत मे लावणी के लिए पीहर बुलाया था। वह अपने दो साल के बच्चे के साथ आई थी। बुधवार को खेत में काम के बाद दोपहर को उसकी पत्नी बबीता व बेटी रिंकी कंवर दो वर्षीय दोहिते विकास के साथ टीन शेड के कच्चे मकान में सो गए थे।
तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई। जिसमें विकास पूरी तरह जल गया। उसे बचाने के फेर में बबीता व रिंकी भी झुलस गए। आग काफी भीषण थी। जिसमें मासूम को बचाने का मौका ही नहीं मिल पाया।
मातम में बदली त्योहार की खुशियां, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
घटना के वक्त नाना पोप सिंह ट्रेक्टर लेकर बबाई गया हुआ था और घटना स्थल आबादी क्षेत्र से दूर होने पर दमकल व गांव के लोग भी जल्द मौके पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में आग की लपटें देर तक उठती रही। बाद में सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पोप सिंह भी मौके पर बाद में पहुंचा।
ठगों के घर में प्राइवेट बैंक का एटीएम, निकाले थे ठगी का पैसा, पुलिस उखाड़ लाई
लावणी के लिए आई थी बेटी
पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी का ससुराल चूरू जिले में है। उसके दो बेटों में विकास छोटा था। खेत में लावणी में मदद के लिए वह करीब डेढ महीने पहले गांव आई थी। तब से यहीं रह रही थी। मृतक के पिता भी मजदूरी करते हैं।