जिले के नीमकाथाना में शादी से पहले दो सगी बहनों ने ससुराल जाने से पहले शिक्षा के महत्व को लेकर समाज को एक नया संदेश दिया। विवाह बंधन के बाद ससुराल जाने से पहले दोनों बहने परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंची। इसके बाद वह अपने ससुराल विदा हुई। दरअसल, नीमकाथाना के गांव कांवट में रेखा सैनी व रेणू सैनी दोनों सगी बहनों की शादी सोमवार को हुई। मंगलवार को सुबह अपने ससुराल गुहाला जाने से पहले सुबह 7 बजे एमए फाइनल का पेपर देने राजकीय एसएनकेपी पहुंची। दोनों दुल्हन को एक साथ परीक्षा देते देख वहां आए अभिभावक, विद्यार्थी, अध्यापकों को बेटियों की शिक्षा को लेकर एक नई प्रेरणा मिली। दोनों दुल्हन तीन घंटे बाद अपने ससुराल गुुहाला के लिए रवाना हुई।
बिन पुस्तक कैसे दें टक्कर, विद्यार्थी व अभिभावक दोनों परेशान
शिक्षा बेहद जरूरी
दोनों दुल्हन का कहना है कि बेटी के लिए भी शिक्षा का उतना ही महत्व है जितना एक बेटे के लिए।समाज में लोगों को अपनी सोच को बदलना होगा। लडक़ा लडक़ी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। शिक्षा का महत्व सबके लिए जरूरी है।
इधर, लाडने ने भी दी परीक्षा
दोनों दुल्हन के अलावा छात्र प्रमोद सिंह ने भी शादी बीए पार्ट प्रथम की परीक्षा दी। जानकारी के अनुसार छात्र की सोमवार रात को शादी थी। मंगलवार को छात्र परीक्षा देने कॉलेज सेंटर पहुंचा।