बिन पुस्तक कैसे दें टक्कर, विद्यार्थी व अभिभावक दोनों परेशान
शिक्षा बेहद जरूरी
दोनों दुल्हन का कहना है कि बेटी के लिए भी शिक्षा का उतना ही महत्व है जितना एक बेटे के लिए।समाज में लोगों को अपनी सोच को बदलना होगा। लडक़ा लडक़ी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। शिक्षा का महत्व सबके लिए जरूरी है।
इधर, लाडने ने भी दी परीक्षा
दोनों दुल्हन के अलावा छात्र प्रमोद सिंह ने भी शादी बीए पार्ट प्रथम की परीक्षा दी। जानकारी के अनुसार छात्र की सोमवार रात को शादी थी। मंगलवार को छात्र परीक्षा देने कॉलेज सेंटर पहुंचा।