scriptएक ही परिवार में ब्याही थी दो बेटियां, सोचा था दोनों बहनें एक साथ खुश रहेगी, लेकिन टूट गया पिता का सपना | two married sister beaten by In-laws in khandela sikar | Patrika News
सीकर

एक ही परिवार में ब्याही थी दो बेटियां, सोचा था दोनों बहनें एक साथ खुश रहेगी, लेकिन टूट गया पिता का सपना

कस्बे के खटीकान मोहल्ले में दो नवविवाहिताओं के पीहर पक्ष के लोगों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी सरियों में व लात-घूंसों से हमला किया।

सीकरMay 11, 2018 / 09:22 am

Vinod Chauhan

two married sister beaten by In-laws in khandela sikar

खंडेला.

कस्बे के खटीकान मोहल्ले में दो नवविवाहिताओं के पीहर पक्ष के लोगों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी सरियों में व लात-घूंसों से हमला किया। हमले में पीहर पक्ष जयपुर से आए 5 पुरुषों सहित कुल 8 लोगों को चोटें आई जिनका कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। खंडेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि पीडि़त नवविवाहिताओं के पिता रामोतार पुत्र भेरूराम निवासी जयपुर ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसकी दोनों बेटियों की शादी दो वर्ष पूर्व खंडेला निवासी आनंद व रवि के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज कम देने को लेकर मेरी बेटियों के साथ मारपीट कर प्रताडि़त किया जाने लगा। ससुराल पक्ष के खंडेला निवासी उनके पति आनंद सांखला, रवि सांखला, ससुर प्रभुदयाल, सास मनी देवी, जेठ मुरारी लाल, उमराव, जेठानी आदि परिवारगण मेरी पुत्रियों के साथ मारपीट करते हैं तथा शादी में दहेज नहीं देने की बात कहकर अब बाइक व नकद लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। दहेज नहीं लाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। गुरुवार को भी उन्हें समझाने के लिए आए थे तो इन्होंने हम लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक मोबाईल, एक सोने की चेन व 20 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।


थोई में कांग्रेस का सम्मेलन 13 को
थोई. श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 13 मई को थोई ग्राम की श्याम वाटिका में होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे।


पेयजल के लिए राशि मंजूर
अजीतगढ़. टोडा. अजीतगढ़ जलदाय के सहायक अभियन्ता अन्तर्गत आने वाले गांव सांवलपुरा तंवरान में सरकार ने पेयजल के लिए 83.15 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। ग्राम की सरपंच गोठी देवी ने बताया कि इस राशि से दो बोरिंग तथा गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Sikar / एक ही परिवार में ब्याही थी दो बेटियां, सोचा था दोनों बहनें एक साथ खुश रहेगी, लेकिन टूट गया पिता का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो